रविदास जयंती को लेकर तैयारियां शुरू

0
330

सुजीत सिंह

कानपुर। अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 9 फरवरी 2020 को संत रविदास जयंती के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न हुई| बैठक में उन्होंने कहा कि जिन जिन स्थानों पर परंपरागत रूप से संत रविदास जी की जयंती एवं जुलूस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है उन्ही स्थानों पर कार्यक्रम शांतिपूर्वक आयोजित किया जाए| उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शोभा यात्राओं के मार्गो की मरम्मत तथा साफ सफाई व कूड़ा उठान का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए| उन्होंने आयोजन कर्ताओं को निर्देशित किया कि जुलूस एवं कार्यक्रम स्थल पर अपने वॉलिंटियर्स भी लगाएं तथा कार्यक्रम को शांतिपूर्वक  रूप से आयोजित किया जाए | उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आयोजित होने वाले भंडारे आदि में प्लास्टिक व थर्माकोल के प्लेट एवं प्लास्टिक के सामान का प्रयोग नहीं करें| प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तथा गंदगी इत्यादि ना फैलाएं इसके लिए डस्टबिन रखकर समुचित व्यवस्था की जाए| उन्होंने विजयनगर, ईदगाह, बेनाझाबर आदि स्थलों में जुलूस वाले मार्गो में विद्युत के ढीले तारों को ठीक कराए जाने के संबंध में केस्को के अधिकारी को निर्देश दिए | उन्होंने रामनारायण बाजार तथा मैस्कर घाट के नालों की सफाई एवं चूने का छिड़काव कराए जाने के निर्देश नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को दिए| उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को पेयजल हेतु पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए| उन्होंने संत रविदास जयंती के अवसर पर ईदगाह में दोपहर के बाद रूट डायवर्जन करने की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में संबंधित यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए|

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा संत रविदास जयंती के कार्यक्रम आयोजक उपस्थित रहे|