रणवीर-आलिया की इस फिल्म को मिले 11 अवॉर्ड, OSCAR के लिए भी हुई नॉमिनेट

0
295

प्रभात त्रिपाठी निशंक न्यूज़

एक्‍टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय के लिए यह हफ्ता बेहद धमाकेदार रहा है. इस फिल्‍म ने हाल ही में आयोजित इस सीजन के पहले अवॉर्ड फंक्शन में 11 अवार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. पिछले सप्ताह को अधिक विशेष बनाते हुए यह फिल्म ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड’ भी जीत चुकी है. फिल्म को 92वें ऑस्कर अकादमी अवार्ड्स के लिए नामांकन भी मिला है.

स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में फिल्‍म गली बॉय ने बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़ी, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट म्यूजिक जैसी कई श्रेणियों में जीत का परचम लहरा दिया है. इसके अलावा गली बॉय ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है, जोया अख्तर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और रणवीर सिंह व आलिया भट्ट ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब अपने नाम कर लिया है.

सबके चहेते एमसी शेर यानी सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी प्रॉमिसिंग ‘न्यू कमर मेल अवार्ड’ अपने नाम कर लिया है. गली बॉय साल 2019 की एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई है. साल भर में खूब वाहवाही बटोर चुकी है और इन शानदार पुरस्कार ने निश्चित रूप से फिल्म की चर्चित हुक लाइन ‘अपना टाइम आएगा’ को सही साबित कर दिखाया है.

फिल्‍म गली बॉय मुंबई के धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित एक कहानी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी आकर्षित करते हुए खूब वाहवाही बटोरी है. फिल्‍म में मुख्य जोड़ी की ताज़ा केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया है, जहां रणवीर सिंह एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में नजर आए थे. वहीं आलिया भट्ट ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था. फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय टाइगर बेबी के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है. गली बॉय को भारत में 14 फरवरी 2019 को रिलीज किया गया था.