नो बॉल ने दिया तमिलनाडु के सूर्य प्रताप को जीवनदान
निशंक न्यूज।
कानपुर । ग्रीनपार्क में यूपी और तमिलनाडु के बीच होने वाला रणजी मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया, वहीं दूसरे दिन शनिवार से मैच की शुरुआत हुई। सुबह टॉस के बाद तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच होने तक 9 ओवर में 19 रन बना लिए थे।
तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मैच पर गुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद से संकट के बादल गहरा गए थे। शुक्रवार को सबसे पहले मैच रेफरी अजय वर्मा ने अंपायर और पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ सुबह साढ़े नौ बजे मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद मैच दो घंटे के लिए डिले किया गया। तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने ड्रेसिंग रूम से निकलकर पिच व आउटफील्ड का मुआयना किया। यूपी के कप्तान अंकित राजपूत भी कोच सुनील जोशी के साथ मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे। दोपहर बाद आउटफील्ड बेहद खराब स्थिति में होने के कारण पहले दिन का खेल रद कर दिया गया।
दूसरे दिन शनिवार को रणजी में यूपी बनाम तमिलनाडु के बीच पहले मैच की शुरुआत हुई। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरा। तमिलनाडु की टीम 9 ओवर में 19 रन बना चुकी थी। यूपी के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की गेंद पर तमिलनाडु के सूर्य प्रताप क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन अंपायर के नो बॉल करार देने से उन्हें जीवनदान मिल गया। कम रोशनी की वजह से दूसरे दिन के खेल में 11 ओवर कम कर दिए गए हैं, अब 79 ओवर ही खेले जाएंगे। बीसीसीआई के कंसल्टेड क्यूरेटर शिवकुमार और उनकी टीम ने मैदान को मैच के लिए पूरी तरह से तैयार किया। खराब रोशनी के कारण मैच 1 घंटा 45 मिनट देरी से शुरू हो सका।
पहले दिन का खेल रद होने से तमिलनाडु की उम्मीदों को झटका लगा। दरअसल ग्रुप बी में यूपी की टीम एक जीत और दो ड्रा के साथ नौ अंक हासिल का चौथे नंबर पर है। वहीं तमिलनाडु की टीम अब तक दो मैच हार चुकी है और एक ड्रा कराया है। एक अंक के साथ टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में टीम को यहां जीत की उम्मीद थी। हालांकि अभी तक तमिलनाडु के पास बेहतर खेल दिखाने का मौका है, लेकिन कड़ाके की ठंड खिलाडिय़ों को परेशान कर रही है। कप्तान विजय शंकर ने बताया कि टीम के अभ्यास सत्र में मौसम ने विलेन की भूमिका अदा की। बारिश में पहले दिन का खेल धुल जाने से टीम को झटका लगा है। हालांकि अभी भी हमारे पास मौका है।