योगी के लिए बजरंगबली नज़र बंद !

0
2344

विकास वाजपेयी

निशंक न्यूज़ स्पेशल

मंगलवार का दिन है और शहर के हनुमान मंदिरों में बजरंग बली के भक्तों का तांता लगा है। कोई भक्त अपने आराध्य देव को लड्डू का भोग लगाना चाहता है तो कोई बूंदी और पेड़े का प्रसाद लगाने के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़ा है। लेकिन कानपुर के संजय वन के पास दक्षिण कानपुर के मशहूर सोटें वाले हनुमान जी के मंदिर में ताला बंद है। यहाँ तक कि मंदिर के अंदर के पर्दे भी बंद है जिससे कोई इस मंदिर के सामने खड़ा भी न हो सके। बाहर मुस्तैदी से पहरा दे रहे एक दरोगा और उसके साथ मौजूद एक सिपाही ने बताया कि मंदिर आज मुख्यमंत्री के जाने के बाद खुलेगा।


हालांकि अब आपको बता दें कि बजरंग बली भगवान की इस नज़र बंदी का कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री और हनुमान भक्त योगी आदित्यनाथ का कानपुर चुनाव का दौरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोविंदनगर विधानसभा उप चुनाव के लिए यहाँ बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के चुनाव प्रचार के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने शहर पहुँचे थे लेकिन उनके विमान को किदवईनगर के संजय वन में उतरना था।

इस मकेशिफ्ट लैंडिंग ग्राउंड के पास सोटेवाले हनुमान जी का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है जिसमे वैसे तो रोज भक्तों की भीड़ रहती है लेकिन मंगलवार को बजरंग बली का दिन होने के कारण जबरदस्त भीड़ रहती है। मुख्यमंत्री की फ्लीट को इसी मंदिर के सामने से गुजरना था तो मंदिर के सामने जमा होने वाली भक्तों की भीड़ प्रदेश के मुखिया के काफिले के लिए समस्या खड़ी कर सकती थी तो सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालने वाले अधिकारियों ने सबसे सरल काम मंदिर को बंद करना समझा फिर क्या था छोटे अधिकारियों को भी ये रास्ता भा गया। मंदिर में दोपहर 12 बजे ताला जड़ दिया गया। और माहौल को सम्हालने के लिए एक सबइंस्पेक्टर के साथ एक सिपाही को तैनात कर दिया गया। पहले तो जब इस संवाददाता ने मंदिर में दर्शन के समय ताले लगे होने का कारण पूछा तो वहाँ मौजूद सिपाही दयाशंकर ने बताया कि ” पता नहीं मुख्यमंत्री जी आने वाले है और इसी रोड़ से निकलेंगे, यहाँ से जल्दी से निकलो” । हालांकि वहाँ मौजूद दरोगा जी को जब बातचीत की जानकारी हुई तो उन्होंने बात घुमाई और सुरक्षा का हवाला देते हुए वहाँ से निकलने का इशारा कर दिया।
अब सुरक्षा तो एक मुद्दा पुलिस प्रशासन के लिए है ही लेकिन उनको ये कौन बताए कि हनुमान भक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जब बजरंग बली की नजर बंदी के बारे में पता भर चल जाए तो फटकार तो मिलनी तय है।

निशंक न्यूज़ स्पेशल