यूरिन से जुड़ी किसी भी समस्या की ना करें अनदेखी _डॉ अनिल जैन

0
366


कानपुर | अगर आप को बार बार पेशाब जाना पड़ता है या पेशाब में जलन महसूस होती है या जल्दी-जल्दी यूटीआई का संक्रमण हो रहा है तो इसे कतई नजरअंदाज ना करें । यूरिन से संबंधित यह समस्याएं गंभीर बीमारी का रूप ले सकती हैं। बता रहे हैं सीनियर किडनी ट्रांसप्लांट एवं यूरोलॉजिस्ट सर्जन डॉक्टर अनिल जैन

यह है यूरिन से जुड़े कॉमन बीमारियां
पेशाब के रास्ते में रुकावट पेशाब की नली का सकरा पन पेशाब का रुकना या बार-बार आना पेशाब की थैली का ट्यूमर पथरी नो स्टेट या ब्लैडर से जुड़ी समस्या यूरिन से जुड़ी इस तरह की समस्याएं 50 की उम्र के बाद महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती हैं ऐसे करें बचाव अगर यूरिन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो तत्काल यूरो यूरोलॉजिस्ट से सलाह लें प्रारंभिक जांच में अल्ट्रासाउंड यूरिन कल्चर कराएं
अधिक पानी ना पिए आम धारणा है कि अधिक पानी पीकर हर तरह की शारीरिक खासकर पेशाब से जुड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है लेकिन यह कतई सही नहीं है पानी आवश्यकता के हिसाब से ही पीना चाहिए दूध चाय और जूस और पानी शरीर के लिए 3 लीटर तक ही पर्याप्त होती है .