निशंक न्यूज।
मेरठ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड के मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय ने आठ हजार बोर्ड परीक्षार्थियों के बोर्ड परीक्षा आवेदन रद कर दिए हैं। परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेरठ, सहारनपुर, आगरा व अलीगढ़ मंडल के कुल 8,110 परीक्षार्थियों के आवेदन फर्जी पाए गए हैं।
जांच के दौरान कागजातों की कमी और फर्जी कागजातों की पुष्टि होने पर इन छात्रों के नाम बोर्ड परीक्षा 2020 से काटा गया है। इनमें विद्यालयों में हुए वाह्य प्रवेश के छात्रों के साथ ही रेगुलर व प्राइवेट अभ्यर्थी हैं। रद हुए आवेदनों में अधिकतर रेगुलर छात्रों के फार्म हैं, जिन्हें बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी आवेदन फार्म के साथ जरूरी कागजात मुहैया नहीं कराए गए।
मेरठ मंडल में सर्वाधिक रद
मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत मेरठ मंडल में सर्वाधिक 2,355 फार्म फर्जी मिले। इनमें 10वीं के 1,395 और 12वीं के 960 फार्म हैं। वहीं सहारनपुर मंडल में कुल 304 फार्म फर्जी मिले। 10वीं के 157 और 12वीं के 147 फार्म हैं। अलीगढ़ व आगरा मंडल में 10वीं के 1,850 और 12वीं के 1,260 परीक्षा फार्म फर्जी मिले हैं। क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रंशु कुमार ‘सुमन’ के अनुसार पहले संदिग्ध आवेदनों को चिह्न्ति कर स्कूलों व अभ्यर्थियों से कागजात मांगे गए थे। अधिकतर ने मुहैया नहीं कराए। जिन्होंने मुहैया कराए जांच में उनके कागजात फर्जी मिले। इसमें कई ऐसे छात्र हैं जिन्होंने सीबीएसई स्कूलों के कागजात दिए थे लेकिन जांच में वह संबंधित स्कूल के छात्र ही नहीं मिले।
बोर्ड परीक्षा के लिए जिलों में इतने फार्म मिले फर्जी
बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए हुए आवेदनों में 10वीं व 12वीं में जिले वार मिले फर्जी आवेदनों में मेरठ मंडल के बुलंदशहर में 470, गाजियाबाद में 654, गौतमबुद्धनगर में 582, मेरठ में 424, बागपत में 139 और हापुड़ में 86 फार्म हैं। सहारनपुर में 177, मुजफ्फरनगर में 67 और शामली में 60 फार्म हैं। आगरा में 237, फिरोजाबाद में 619, मैनपुरी में 485, एटा में 559, मथुरा में 599, अलीगढ़ में 250, हाथरस में 118 और कासगंज में 229 परीक्षा फार्म रद कर दिए गए हैं।