निशंक न्यूज।
कानपुर। यूनिवर्सिटी पहुंचे डीएम-एसएसपी राष्ट्रपति आगमन की तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश।
राष्ट्रपति के आगमन के सम्बंध में आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त और एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम स्थल, इंटरनेशन गेस्ट हाउस में तैयारियों का जायजा लिया और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। बताते चलें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 नवंबर को शहर आएंगे। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान वह उद्यमियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। एक दिसंबर को सुबह 10.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यूनिवर्सिटी में निरीक्षण के दौरान एसएसपी, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।