युवाओं के लिए कैरियर काउंसरल के कुछ खास टिप्स

0
1268

लक्ष्य निर्धित कर आगे बढ़ने से मिलती है सफलता  

कैरियर कांउसलिंग पर डा. मजहर नकवी से निशंक न्यूज की खास बातचीत

निशंक न्यूज/कानपुर। शिक्षार्थियों को हाई स्कूल या इंटर के साथ ही अपने कैरियर के बारे में विचार कर लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। इससे उन्हें उसी दिशा में आगे अध्ययन कर अपना कैरियर मजबूत करने में सफलता मिलती है। जॉब के लिए आवेदन करते समय कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। जिससे कि उन्हें जॉब के लिए होने वाले इंटरव्यू में सफल होने में मदद मिलती है। निशंक न्यूज से खास बात करते हुए कुछ इसी तरह की खास बाते युवाओं के लिए बताईं है जाने माने कैरियर कांउसलर और अपोलो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा. मजहर नकवी ने। जिन्हें अपना कर युवाओं को अपना कैरियर बनाने में खासी मदद मिल सकती है।

कैरियर कांउसलर डा. मजहर नकवी ने युवाओं को क्या दिया संदेश देखें पूरी बाते विडियो पर