- सोमवार देर रात अपनी दूध डेयरी की सफाई करने के दौरान युवती ने मौका पाकर फेंका तेजाब
उन्नाव : गैर समुदाय की एक युवती ने हिंदू युवक पर सोमवार देर रात एसिड अटैक कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को आनन-फानन लखनऊ लेकर गए स्वजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला एकतरफा प्रेम का बताया जा रहा है।

- मौरावां थाना क्षेत्र के गांव गोनामऊ निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र महादेव यादव भवानीगंज में दूध डेयरी चलाता है। सोमवार देररात करीब 2 बजे वह टैंकर मे दूध लदवाकर डेयरी में साफ-सफाई कर रहा था। तभी वहां गांव निवासी एक गैर समुदाय की युवती पहुंची और उसने रोहित पर तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक से रोहित का गला, कान, गर्दन व पीठ झुलस गई। जानकारी होने पर स्वजन उसे आनन-फानन लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवती, उसकी मां व पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।