महेश सोनकर
निशंक न्यूज/कानपुर। उचित मुआवजा और पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग। बीते शुक्रवार घर से दिल्ली जाने के लिए निकली गुरबचन सिंह की पुत्री हरप्रीत का शव महाराजपुर थाने के पास मिला था । हरप्रीत की हत्या कर शव फेंका गया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जमकर बवाल काटा जिस कारण आसपास थानों का भारी फोर्स मौके पर मौजूद रहा वहीं परिजन और भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसएससी से परिजनों ने मुआवजे और पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गुरबचन ने पुलिस को बताया कि काफी ढूंढने के बाद अनहोनी की आशंका जान जीआरपी और नजीराबाद थाने से सहायता मांगी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई परिजनों ने दोषी पुलिसवालों और जीआरपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर उचित मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी की भी मांग की। मांग पूरी ना होने पर शव रखकर जाम लगाने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे जिलाधिकरी और एसएसपी ने भीड़ को आश्वसन दिया। तब जाकर मामला शांत हो सका। 5 लाख शासन और 5 लाख रुपए सिख समुदाय की तरफ से कुल 10 लाख सहायता के रूप में दिए गए
पोस्टमार्टम हाउस सपा नेत्री रोमिला सिंह और कल्याणपुर सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम पहुंच कर हंगामा काटा सपा नेत्री ने कहा कि इस सरकार में आए दिन महिला और बेटियों के साथ दुष्कर्म हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं जिसे पुलिस और सरकार रोक नहीं पा रही है आखिर कब तक देश की बहन बेटियों के साथ यह होता रहेगा सरकार से मुआवजे की मांग के साथ दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की।