निशंक न्यूज़
प्रभात त्रिपाठी /वेद गुप्ता
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गयी और शव को पाण्डु नदी के पास अमरुद के बगीचे में फेक दिया गया। हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटना की जांच में जुट गई है।वही मृतक पे परिजनों ने हत्या का आरोप गाँव मे ही रहने वाले मृतक के दोस्तों पर लगाया है।वही मौत की एक वजह प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है।
आप को बताते चले कि बनपुरवा गांव निवासी दुर्गा का बेटा ब्रजेश उर्फ हिप्पी जो कि ऑटो चालक था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम प्रधान नीरज राजपूत के चचेरे भाई का तिलक था। उसी में हिप्पी गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त अनिल राजपूत, गोरे राजपूत के साथ तिलक समारोह में शामिल होने गया था।वही हिप्पी जब देर रात तक घर नही लौटा तो उसके घर वालो ने उसे ढूढना शुरू कर दिया।जिसके बाद देर रात उसके एक दोस्त का फोन उंसके भाई के पास गया।वही आज सुबह परिजनों को सूचना मिली कि हिप्पी का रक्तरंजित शव अमरूद के बाग में पड़े होने की जानकारी मिली।जिसके बाद पीडिटी परिवार घटना स्थल पहुँचा तो अपने बेटे के शव को देख परिजनों ने हड़कंप मच गया। वही गाँव के युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी।बेटे की हत्या की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर पूरी घटना की जांच कर रही है।मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक के दोस्त अनिल और गोरेलाल ने ही उनके भाई की हत्या की है। घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है और कट्टे से गोली मार कर हत्या की गयी है। परिजनों की ओर गांव के ही गोरेलाल और अनिल का हत्या करने का शक जताया है।हत्या के बाद से ही दोनो फरार है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।