यह तरीका लाजवाब….

0
371

कानपुर । लोगों की जान बचाने के तमाम पैतरे अपनाने के बाद मंगलवार को यातायात महकमे ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से एक अनोखा तरीका अपनाया। शहर में भाई द्य्यूज के त्यौहार की भागम भाग के बीच प्रशासन द्वारा एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया जहां पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे हर शक्स को रोका तो पर उनका चालान नहीं काटा और ना ही किसी बात के लिए उनको निर्देशित किया। पुलिस ने उल्टा उनको अपने पास से रुपए दिए और हेलमेट खरीद कर पहनने की गुजारिश की।

आपको बातादें कि इससे पहले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी हेलमेट अभियान में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही है। हालात यह है कि पूरा महकमा सड़क पर चालान काटने में जुटा होता है और इसके बावजूद जनता का नजरिया नहीं बदल पा रहा है।। अंत में प्रशासन ने लोगों को सुधारने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से एक नया तरीका अपनाया जिसके चलते पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट खरीदने के लिए अपनी जेब से पैसे दिए गए । पुलिस द्वारा अपनाए गए इस तरीके से जहां एक तरफ यह तो साबित होता ही है कि प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर की जनता अपने रवैए पर अभी भी कायम है वहीं दूसरी तरफ यह भी दर्शाती है कि लोग अपनी ज़िन्दगी को लेकर भी इस हद तक लापरवाह हो सकते हैं। प्रशासन के इस नए तरीके के बाद लोगों में कितनी जागरूकता बढ़ती है यह तो पता चल ही जाएगा पर यह तो तय है कि परिवार वालों के सामने इस तरह की शर्मिंदगी झेलने के बाद शायद यातायात नियमो का उल्लघंन करने वालों की आंखें जरूर खुल जाएं