यहां तो हद हो गई

0
555
  • उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाया, हालत गंभीर
  • दुस्साहसी युवकों ने पेट्रोल डालकर लगाई गाई

अस्सी फीसद जली युवती को भेजा गया ट्रामा सेंटर

निशंक न्यूज

महेश सोनकर

हैदराबाद में महिला डाक्टर को जिंदा जलाने की घटना से पूरे देश में उबाल है सड़क से संसद तक इस घटना को लेकर महिलाओं की सुरक्षा की बात उठ रही है डाक्टर के साथ वारदात करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग उठ रही है लेकिन उन्नाव में तो हद हो गई। अपराधियों पर पुलिस के दबाव की कमी कहा जाये या फिर अपराधियों का दुस्साहस कुछ लोगों ने दुष्कर्मी पीड़ता को पेट्रोल डालकर जला दिया। दुष्कर्म पीड़िता की हालत गंभीर बनी है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वयं सक्रिय हुए तब करीब अस्सी फीसद जली युवती को बेहतर उपचार के लिये लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भेजा गया। जहां युवती की हालत बेहद गंभीर बताई गई है।

उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र में हुई घटना

बिहार थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ कुछ समय पहले दुष्कर्म किया गया था। साहसी युवती ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की अभी सुनवाई चल रही है। कुछ लोग लगातार युवती के परिजनों पर दबाव बना रहे थे कि दुष्कर्म का मुकदमा वापस ले लिया जाए लेकिन बात बनी नही। गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता को बाहर जाना था इसके लिये वह भाटन खेड़ा गांव से रेलवे स्टेशन जाने के लिये निकली लेकिन रास्ते में ही पांच लोगों ने उसे घेर लिया और जिंदा जलाने के लिये उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया जहां करीब अस्सी फीसद जलने के कारण उसे जिला अस्पताल भेजा दिया गया।

डीएम-एसपी ने लिया संज्ञान तब भेजा गया लखनऊ

बताया गया है कि हैदराबाद में डाक्टर के साथ हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों में सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते जैसे ही दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना संज्ञान में आई तो जिलाधिकारी के साथ नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले को गंभीरता से लेकर गांव में भारी पुलिस भेजी और अधिकारियों के सक्रिय कर युवती का बेहतर उपचार कराने को कहा इसके बाद युवती को बेहतर उपचार के लिये लखनऊ भेजा गया।

दुष्कर्म के दो आरोपी है पुलिस पकड़ से दूर

युवती के साथ दुष्कर्म की घटना में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था लेकिन पुलिस इनमें एक को ही गिरफ्तार कर सकी थी दो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापे मारने की बात कह रही है लेकिन सफलता नहीं मिली। दुष्कर्म पीड़िता को आग लगाने की घटना में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है पुलिस ने इनमें तीन को हिरासत में ले लिया है।

पहले भी ऐसी घटना से चर्चा में रहा उन्नाव

कुछ समय पहले ही भाजपा के विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगने के चलते उन्नाव जनपद पूरे देश में चर्चा में रहा था। इस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेगर तथा उनके भाई सहित कुछ लोग अभी भी जेल में बंद हैं।