यहाँ शटर काटकर लाखों का माल उड़ा ले गए चोर   

0
383

निशंक न्यूज।

कानपुर | शहर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है| आये दिन किसी न किसी घर को या दुकान को चोर अपना निशाना बनाते रहते हैं जिसके कारण लोग दहशत में रह रहे हैं| वहीँ चोरी की घटनाओं को लेकर प्रशासन की बात की जाये तो शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल नजर आ रही है जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है| ताजा मामला कानपुर के दादानगर इलाके से सामने आया है जहाँ रात के अँधेरे में चोर दुकान का शटर काटकर लाखों का माल ले कर गायब हो गए |

आपको बतादें कि दादानगर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास लाला लाल चंद मोबाइल वाला नामक एक मोबाइल की दुकान है| चोरों ने रविवार को इस दुकान को अपना निशाना बनाया और रात के अँधेरे में बड़ी सफाई से दूकान का शटर काटकर लाखों का माल ले कर छूमंतर हो गए|  दुकान मालिक रवि ने बताया कि वो रविवार शाम करीबन 6 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे| आज सुबह करीबन 7 बजे  जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का शटर वेल्डिंग द्वारा कटा हुआ था और दुकान से करीबन 55 मोबाइल यानि करीबन 7 लाख रुपए का माल गायब था| इसके बाद रवि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|