उन्नाव पुलिस ने प्रभावशालियों के खिलाफ नहीं लिखा था मुकदमा
क्षेत्रीय लोगों का कहना, यहाँ भी पुलिस के करीबी हैं दबंग
कानपुर में पीड़िता आगे आयी तो पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज की रिपोर्ट
युवती व उसके पिता को पीटा, दबंग दे रहे उन्नाव कांड दोहराने की धमकी
एसपी ने कहा लिखा गया मुकदमा, दोनों तरफ से दर्ज की रिपोर्ट
निशंक ब्यूरो
कानपुर | हैदराबाद और उन्नाव के बाद अब कानपुर के नौबस्ता में दबंगों ने एक युवती को उन्नाव जैसी घटना का अंजाम भुगतने की धमकी दी है| दबंगों ने पहले तो युवती के साथ छेड़छाड़ की और फिर थाने जाते समय रास्ते में ही रोक कर युवती और उसके परिवार वालों को जमकर पीटा| बेख़ौफ़ बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने महिला को यह तक धमकी दे डाली कि अगर वह शिकायत लेकर पुलिस के पास गयी तो उसे इसके लिए उन्नाव जैसी घटना का अंजाम भी भुगतना पड़ सकता है|
इसके बावजूद जब पीड़िता अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो ना तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया और ना ही शिकायत के आधार पर कोई उचित कार्यवाही की गयी| इससे यह साफ़ जाहिर होता है कि उन्नाव में हाल ही में घटित हुई दर्दनाक घटना के बाद भी शायद प्रशासन कोई भी सबक लेने को तैयार नहीं है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में घटित हुए उन्नाव कांड में भी प्रशासन की लापरवाही सामने आयी थी| पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद भी प्रभावशालियों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा नहीं लिखा था जिसके चलते दोनों आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी थी और छूटते ही आरोपियों ने पीड़िता को ज़िंदा जला दिया था|
आपको बता दें कि रितिका मिश्रा नामक युवती का किसी बात को लेकर कुछ युवकों से पुराना विवाद चल रहा था| रितिका ने बताया कि रविवार सुबह जब वह अपनी मासी के यहाँ जा रही थी उसी समय दीपक जादौन, समशेर सिंह, सुनील पाण्डेय और धर्मेंद्र सिंह जादौन नामक चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की| छेड़खानी का विरोध करते हुए जब पीड़िता चिल्लायी तो वह वे चारो आरोपी मौके से भाग निकले। अपने आप को संभाल कर पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने जब अपनी आपबीती अपने घर वालों को सुनाई तो उन्होंने फ़ौरन आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात की और बेटी को लेकर घर से थाने की ओर निकल पड़े| पीड़िता अभी तक अपने साथ हुई दरिंदगी के खौफ से बाहर भी नहीं निकली थी कि दबंगों ने पीड़िता को उसके परिवार सहित रास्ते में ही रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की| यही नहीं बेख़ौफ़ दबंगों ने युवती समेत उसके परिवार को पीटने के बाद थाने ना जाने की धमकी भी दी और कहा कि अगर वह थाने गयी तो उसे उन्नाव जैसी घटना का अंजाम भुगतना पड़ सकता है| आपको बतादें कि रितिका को एक और बड़ा झटका तब लगा जब अपने साथ हुए इस हादसे की शिकायत करने वह थाने पहुँची और शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी | आपको बतादें कि पीड़िता की शिकायत के बावजूद जहाँ प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की थी वहीँ अब एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी |