यहाँ चोरों ने बनाया भैयादूज को लोगों के लिए नरकचौदस….

0
627

निशंक न्यूज़
फतेहपुर जिले में सबकुछ सामान्य नहीं है। लगातार चोरी की घटनाओं ने लोगों के दिल मे दहशत का माहौल बना दिया है। शांति के त्योहार भाईदूज को चोरों ने कई स्थानों पर चोरी की 5 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया और लोगों की गाढ़ी कमाई का लाखों का जेवर और नकदी में अपने हाथ साफ कर दिए। हालांकि चोरी की इन वारदातों से बेपरवाह जिले की पुलिस ने अभी तक इस दिशा मेंकोई कार्यवाही को अंजाम तक नहीं पहुचाया है।
फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग पांच स्थानों में ताले तोड़कर नगदी सहित चार लाख की चोरी हो गई। चोरी की घटनाओं से मोहल्ले वासियों में दहशत फैली हुई है । जिसकी सूचना पुलिस को दी है। बिंदकी के ललौली रोड स्थित जाफराबाद मोड के समीप अब्दुल कलाम के घर खिड़की से घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर 60 हजार की नगदी सहित 50 हजार के जेवरात चोरी कर लेकर फरार हो गए तो वही बराती नगर मोहल्ले के संगीता देवी के छत से चोर अंदर घुसे बक्से का ताला तोड़कर 20 हजार की नगदी सहित 50 हजार के जेवरात चोरी कर ले गए। एक व दो के सिक्के घर के बाहर बिखरा गए । उसके बाद मोहल्ले में ही पिंटू सिंह चौहान के घर का ताला तोड़ अंदर घुस रहे चोरों को पड़ोसियों ने देख लिया शोर मचाने पर चोर भाग निकले ।उसके बाद मोहल्ले के ही संजय सोनकर के घर घुसकर बक्से में रखे कपड़े भी चोर चुरा ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मोहल्ले के लोगों में चोरी की हो रही घटनाओं से दहशत फैली हुई है। उधर खजुहा कस्बे के हनुमानगढ़ी निवासी गोरेलाल के घर का ताला तोड़कर 74 हजार की नगदी सहित 80 हजार के जेवरात चोरी कर ले गए। इन घटनाओं को बीते काफी समय होने को है लेकिन बेपरवाह पुलिस किसी भी वारदात का खुलासा करने में अभी तक नाकाम है।