यहाँ आग ने निगल ली चार जान

0
321

विकास वाजपेयी
एक धमाके के साथ आग के गुबार ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते जहाँ सब जलकर राख हो गया वहीं इस भीषण हादसे में चार मासूमों की जान चली गई।
मामला प्रदेश के झांसी जिले की सीपरी बाजार इलाके का है जब मंगलवार को सुबह दयाराम कालोनी के कुमुद किराना स्टोर का है जिसमे लोग रहते भी है।
मंगलवार की सुबह इस मकान में एक धमाके के साथ भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और वही से घटना की पूरी जानकारी क्षेत्र के दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुँची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
इस दौरान घर के चारों तरफ चीख पुकार मचती रही। स्थानीय लोग किसी तरह से घर मे मौजूद लोगों की जान बचाने के लिए दमकल और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ आग को काबू करने में मदद करते रहे।
आग पर काबू करने के बाद जब दमकल विभाग की टीम समान हटाते हुए जैसे ही मकान के भीतरी हिस्से में दाखिल हुई तो उसको आग के तांडव के निशान मिलने लगे। घर के भीतरी हिस्से में मकान में रहने वाली 70 वर्षीय कुमुद उदैनिया, 40 वर्षीय जगदीश उदैनिया, रजनी और मकान के झुलसे हुए शरीर मिले।हालांकि आग लगने के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई है लेकिन प्रथमद्रष्टया आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। जगदीश के भाई दीपक ने बताया कि आधी रात को घर मे तेज धमाका हुआ जिसके बाद धुंआ फैल गया और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर मे इन चार सदस्यों के अलावा जगदीश के पिता जुगुल भी थे जिनको गंभीर हालत में घर से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।