यदि शादी समारोह में जा रहें है तो हो जाएं सावधान

0
898

विकास वाजपेयी
समय के साथ साथ जैसे हर चीज में परिवर्तन हो रहा है तो चोरों ने भी अपने तरीके को नई धार दी है। खासकर शादी समारोह के मौके पर चोरों का गिरोह आजकल छोटे बच्चों का इस्तमाल कर रहे हैं और किसी को बच्चों पर शक नहीं होता इसी बीच ये शातिर बच्चे गहने और पैसों के थैलों पर अपना हाथ साफ कर देते हैं।
ऐसी ही एक घटना कानपुर के साकेत नगर में प्रकाश में आयी तो लोगो के पैरों तले जमीन खिसक गई। शहर के किदवई नगर थाने के साकेत नगर में स्थित एक गेस्ट हाउस में बैंगलूरू में कार्यरत एक इंजीनियर की शादी की पार्टी चल रही थी। बारात नौबस्ता क्षेत्र से आयी थी और रात के समय परिवार के लोग मांगलिक कार्यक्रम में वयस्त थे उसी समय लड़के के मामा अनिल शर्मा के पास एक गुलाबी रगं का टाँप पहने नाबालिग लड़की आ कर बैठ गई। कुछ समय तक वो लड़की शादी के पूरे महौल पर नजर रखे रही और फिर धीरे से उठकर उस लड़की ने पास मेज पर रखे एक बैग को उठा लिया और धीरे से गेस्ट हाउस के हाल से बाहर निकल गई।
कुछ देर बाद जैसे ही अनिल शर्मा की नजर मेज की तरफ गई तो वो अवाक रह गए क्योंकि मेज पर रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। शादी समारोह में हडकम्प मच गया। 112 नंबर डायल करने के साथ गेस्ट हाउस के सभी दरवाजों को बन्द कर दिया गया। पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की और गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई तो मामला साफ हो गया। एक गुलाबी रगं का टाँप पहने लडकी बैग के साथ गेस्ट हाउस से निकलती हुई दिखाई दी। अनिल शर्मा के अनुसार ये लड़की दोनों परिवारों की सदस्य नहीं है और चोरी के इरादे से ही समारोह में शामिल हुई थी। सीसीटीवी के आधार पर लड़की की पहचान की जा रही है। हलांकि इस वारदात ने लोगो को एक बार फिर शादी समारोह में सचेत रहने का इशारा किया है।