यज्ञोपवीत व युवा संस्कार समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

0
953

निशंक न्यूज़

प्रभात त्रिपाठी /वेद गुप्ता

कानपुर:आज शनि साईं धाम मन्दिर गांधी नगर में लगभग नब्बे बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें मुंडन किये बटुकों को यज्ञशाला पर तथा जिन बटुकों का विवाह होना है उन्हें बाहर यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया निशंक न्यूज़ से वार्ता करते हुए कार्यक्रम संयोजक महेंद्र शुक्ला ने बताया की इस धाम में हर साल भागवत कथा साईं भगवान का जन्मदिन तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है इस यज्ञोपवीत संस्कार में किसी तरह का भेदभाव या अमीरी-गरीबी का स्थान नहीं है इसलिए कार्यक्रम संयोजक महेंद्र शुक्ला ने अपने बेटे का यज्ञोपवीत संस्कार भी सामूहिक तरह सम्पन्न कराया जिससे समाज में यह सदेंश दिया की भगवान के दरबार में सभी एक समान होते हैं