चित्रकूट : मौनी अमावस्या को लेकर चित्रकूट तीर्थक्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए हैं। गुरुवार सुबह से शुरू हुए मेले में शुक्रवार तड़के से भीड़ बढ़ी। अमावस्या पर मंदाकिनी स्नान व कामदगिरि परिक्रमा का विशेष महत्व होने के कारण श्रद्धालु ठंड के बाद भी हर हर गंगे का उद्घोष करते स्नान कर आगे बढ़ रहे हैं। रामघाट पर स्नान, मठ मंदिरों के दर्शन कर कामदगिरि परिक्रमा लगा रहे हैं। साथ में हनुमानधारा, स्फटिक शिला, सती अनुसुइया आश्रम, गुप्त गोदावरी में भी श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। कोई साधु संतों से आशीर्वाद ले रहा है तो कोई अपनी धुन में मस्त है। यह क्रम अभी शुक्रवार रात और शनिवार दिन भर चलता रहेगा। जिला प्रशासन व पुलिस टीमें मुस्तैदी से तीर्थ क्षेत्र में डटी हैं।