मोदी की बात न मानी तो फिर गई एक जान….

0
438


विकास वाजपेयी
खुले में शौच के दुष्परिणामों के बानगी फिर समाज को देखने को मिली। सरकार के प्रयासों के बावजूद कुछ लोगों ने इसकी पड़ताल अभी तक नहीं कि आखिर खुले में शौच से प्रदूषण के साथसाथ समाज के दुर्योधनों को भी लगाम लगाई जासकती है। इटवा के ग्रामीण क्षेत्र के इलाके में एक घटना ने एक मासूम की जान ले ली जब वो शौच के लिए माँ के साथ खेत मे गई थी लेकिन दुष्कर्मियों ने मौके का फायदा उठा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और पहचान मिटाने के लिए उसकी वहीं हत्या कर दी। सरकार इस तरह की वारदातों को रोकने के लिये काफी समय से ग्रामीण क्षेत्रों में ये अभियान चला रही है कि लोगो को स्वच्छता और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खुले में शौच जाने से रोका जाए।
किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या इटावा जनपद में हुई वारदात,पुलिस ने एक को पकड़ा मां के साथ शौंच के लिये गई थी किशोरी रास्त से ही अगवा कर की गई वारदात
इटावा जनपद में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी। इस घटना में एक किशोरी की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद शव को बरामद किया है। घटना सहसों थानाक्षेत्र के सिंडोस गांव की है। यहां रहने वाली एक किशोरी अपनी मां के साथ शुक्रवार की शाम शौंच के लिये गयी थी। मां आगे चल रही थी इस बीच ही कुछ युवकों ने मुह दबाकर किशोरी को अगवा कर लिया। कुछ दूर चलने के बाद जब बेटी न दिखी तो मां ने इस बात की सूचना पहले घर में फिर पुलिस को दी इसके बाद से ही सतर्क हुई पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर युवती की तलाश शुरू की रविवार को पुलिस ने गांव के नीरज नाम के युवक की निशांदेही पर खेत से युवती की शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए नीरज के साथियों की तलाश की जा रही है।