दिल्ली में कांग्रेस की रैली में नरेंद्र मोदी पर बरसे
निशंक न्यूज।
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित “भारत बचाओ रैली” में राहुल गांधी ने जिस अंदाज में अपने बयान रेप इन इंडिया पर एक बार फिर माफी मांगने इनकार कर कर दिया, वह राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बन गया है। वह बोले “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है”, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा। साथ ही केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि माफी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगनी होगी, क्योंकि वह भारत की रीति-नीति को चौपट कर रहे हैं।
रैली के दौरान राहुल की भावभंगिमा खासी आक्रामक रही। वह कभी अर्थव्यवस्था तो कभी देश की ज्वलंत समस्याओं पर नरेंद्र मोदी को घेरते रहे। सबसे अधिक चर्चा में उनके भाषण का वह अंश रहा जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरा नाम राहुल गांधी सारवकर नहीं, राहुल गांधी है।“ इस ताजा विवाद के पीछे उनका बयान और उस पर भाजपा का पलटवार है। तीन दिन पहले राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि “मेक इन इंडिया” पर अखबार खोलो तो हर जगह नजर आता है, “रेप इन इंडिया”। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बस इस बयान के बाद भाजपा मुखर हो गई। संसद में स्मृति ईरानी ने मांग की कि राहुल गांधी माफी मांगें। उन्होंने देश की महिलाओं का अपमान किया है। ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार का बेटा आमंत्रित कर रहा है कि भारत आओ और बलात्कार करो। इतिहास में एसा कभी नहीं हुआ। जवाब में कांग्रेसियों ने समझाने की कोशिश की कि राहुल गांधी के बयान का मतलब देश में बढ़ रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं से था। पर भाजपा कुछ भी सुनने तो तैयार नहीं थी। आखिरकार संसद स्थगित करनी पड़ी।
संसद से बाहर आकर राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि वह माफी नहीं मांगेंगे। साथ ही एक पुरानी वीडियो क्लीपिंग भी जारी की जिसमें नरेंद्र मोदी को दिल्ली को रेप की राजधानी कहते हुए दिखाया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि एसा तो नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं, तो उनसे माफी की मांग क्यों नहीं ? आज इसी मुद्दे पर राहुल गांधी फिर मुखर हुए और कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। देश की खराब अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर नरेंद्र मोदी जनता से माफी मांगें। राहुल गांधी के भाषण की क्लीपिंग खूब वायरल हो रही है। बता दें कि कांग्रेस की दिल्ली रैली को सोनिया गांधी, डा.मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया। सभी ने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। कानपुर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने रैली में शिरकत की।