मेरठ में महिला और पांच बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई, तीन गंभीर

0
473

निशंक न्यूज।

मेरठ । सोमवार रात खरखौदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव में घर पर सो रही महिला और उसके पांच बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। जिसमें महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। अन्य तीन बच्चे मामूली रूप से झुलसे हैं। एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया।

पांचों बच्‍चों के साथ सो रही थी

जाहिदपुर गांव में 40 वर्षीय रहामीन अपने पांच बच्चों यसा 12 वर्ष, अनस 8 वर्ष, बुशरा 9 वर्ष ,राहिल 14 वर्ष और साफिया 11 वर्ष के साथ रहती है। परिजनों का कहना है कि रहामीन का पति 8 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चला गया था। तभी से वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। सोमवार रात वह पांचों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

देर रात अज्ञात युवक द्वारा खिड़की में पाइप द्वारा बच्चों और महिला के ऊपर पेट्रोल डाला गया। उसके बाद डंडे में कपड़ा बांधकर बच्चों और महिला के ऊपर आग लगा दी। आग लगने पर महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक रहामीन, यसा और अनस काफी झुलस चुके थे। वहीं बुसरा राहिल और साफिया मामूली झुलसे हैं। पुलिस ने महिला और अनस को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बाद में अनस को दिल्ली रेफर कर दिया गया। सीओ किठौर रामानंद कुशवाहा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।