मेडिकल जांच के बाद आरोपितों को कोर्ट में भेजने की तैयारी

0
292

एहतियात के तौर पर तीन थानों की पुलिस बिहार थाने में मौजूद

डीएम व एसपी आरोपितों से पूछताछ कर देर रात लौटे शहर

निशंक न्यूज।

उन्नाव। उन्नाव गैंगरेप कांड में डीएम व एसपी देर रात तक बिहार थाने में डटे रहे। थाना पुलिस बीघापुर, अचलगंज, बारासगवर का फोर्स बिहार थाने पर मौजूद रहा। पकड़े गए पांच आरोपितों का पुलिस ने सुमेरपुर पीएचसी पर मेडिकल जांच करा कोर्ट भेजने की तैयारी में जुटी है।

मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने के बाद पूरी रात मंडल के आला अफसरों का बिहार थाने में अधिकारियों का आना जाना बना रहा। डीएम देवेन्द्र कुमार पाण्डेय और एसपी विक्रांत वीर ने देर रात पकड़े गए आरोपितों से बारीकी से मामले से संबंधित पूछताछ की और देर रात में लौट कर शहर आ गए। लखनऊ व कानपुर से आई फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद नमूने एकत्र किए और रिपोर्ट तैयार कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया। टीम सदस्य ने बताया कि जांच के बाद ही संभव होगा कि कौन सी ज्वलनशील पदार्थ प्रयोग में लाया गया है। गठित टीम और सीओ गौरव त्रिपाठी पूरी रात नामितों से अलग-अलग एक-एक घटना बारे में पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी हो गई है। मेडिकल के बाद कोर्ट भेज दिया जाएगा। आरोपितों को रिमांड पर लेने की बात भी सामने नहीं आ रही है।

सुबह दोस्त ने किया था फोन

सर्विलांस टीम मुख्य आरोपित शिवम के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि आरोपित ने गांव के ही एक युवक व अन्य साथियों से बातचीत की गई हैं। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि सुबह टहलने के लिए गांव के ही रहने वाले साथी ने फोन किया था। टहलने के लिए घर से निकला था। मामले को लेकर आरोपित घटना से इंकार कर रहा है।

पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शिवम व शुभम पर केस दर्ज किया था। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में तीनों संदिग्धों हरी शंकर त्रिवेदी, राम किशोर त्रिवेदी और उमेश बाजपेई पर उसी केस में मामला तरमीम कर लिया है।