मुलायम में जन्मदिन पर छलका शिवपाल का दर्द

0
1201

सैफई में मनाया बड़े भाई का जन्मदिन

नहीं पहुंचा परिवार का एक भी सदस्य

निशंक न्यूज

इटावा : समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी उनके छोटे भाई प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को पूरे परिवार का साथ नहीं मिला। मुलामय सिंह को अपना सब कुछ बताने वाले शिवपाल ने मुलायम के गढ़ सैफई इटावा में उनका जन्म दिन केक काटकर मनाया जिसमें परिवार को कई सदस्य नहीं पहुंचा। यहां शिवपाल सिंह का दर्द भी छलका और उन्होंने साफ कहा कि परिवार के ही कुछ लोग नहीं चाहते कि परिवार में एका रहे। ऐसे लोगों की वजह से ही उन्हें लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद सीट से मजबूरी में चुनाव लड़ना पड़ा था।

मुलायम की फोटो के सामने काटा केक

 प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन उनकी फोटो के सामने केक काटकर सैफई में मनाया। जन्मदिन के इस कार्यक्रम में मुलायम परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। केवल शिवपाल संह के पुत्र आदित्य यादव अंकुर रहे और केक काटने के बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर सभी को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की बधाई थी।

पहले जुटती थी भीड़, एकता दिवस के रूप में मनाया जन्म दिन

पूर्व में सैफई में होने वाले मुलायम सिंह की जन्मदिन के कार्यक्रम को काफी भव्यता से मनाया जाता था और इसमें भारी भीड़ जुटती थी। इस बार पहले जैसी ना भीड़ रही ना ही परिवार के अधिकांश सदस्य यहां पहुंचे। मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई प्रसपा प्रमुख  शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को पूरे उत्तर प्रदेश में एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।

ऐसे छलका शिवपाल का दर्द

सैफई में हुए जन्मदिन कायर्क्रम में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने कहा कि वह हमेशा अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की बात को मानते आए हैं और आज भी मानने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे परिवार में एकता चाहते हैं, जन्मदिन के मौके पर वे एकता चाहते थे लेकिन कुछ लोग एकता नहीं होने देना चाहते कहा कि

वे फिरोजाबाद से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों की वजह से उन्हें मजबूरी में चुनाव लड़ना पड़ा। वे आज भी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार वे नहीं हैं।