निशंक न्यूज।
कानपुर देहातः मूसानगर पुलिस ने मंगलवार की रात मुगल रोड के नगीना मोड़ पर 753 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। यह शराब अवैध रूप से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने चालक और कंडेक्टर को दबोच लिया है।
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है, मंगलवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुगल रोड पर नगीना मोड़ के पास थानाध्यक्ष राम बहादुर पाल, हमराही पुलिस जवानों के साथ वाहनों की चेकिंग के लिए खड़े थे तभी एक तिरपाल से तना ट्रक की चेकिंग के दौरान उसको खोल कर देखा तो कई पार्टीशन में ट्रक ऊपर और पीछे की तरफ नमक की बोरियां लगी हुई थीं। इसके बाद अंदर के पार्टीशन में शराब की पेटियां रखी थीं। थानाध्यक्ष राम बहादुर पाल ने बताया की उक्त ट्रक में 400 पेटी क्वार्टर, 203 पेटी हाफ, 150 बोतल फुल बरामद हुई हैं। पेटियों में इंपीरियल ब्लू लिखा हुआ है। चालक कफील पुत्र सदीक निवासी जाजपुर थाना जाजपुर जिला भीलवाड़ा हरियाणा, उसका साथी बहादुर पुत्र चुन्ना लाल ग्राम मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चालक के अनुसार यह ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था, ट्रक के ऊपर पीछे नमक की बोरियां लगी थी और जो बिल्टी मिली है उसमें भी नमक ही अंकित है। पकड़े गए चालक कफील के अनुसार उसके गांव के आसिफ जिनका स्वयं का ट्रक है मुझे फोन करके बिहार नमक ले जाने को कहा था। कंडेक्टर बहादुर ने बताया कि उसे चालक ने फोन करके बुलाया था। ट्रक हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लादकर मुगल रोड के रास्ते बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था। चालक ने बताया की ट्रक मालिक उसे बिहार पहुंचने पर कहां माल उतारा जाएगा इसे बाद में बताने की बात कह रहे थे।