वेद गुप्ता
कानपुर। आज शहर आए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी लापरवाही देखने को मिली। अटल घाट पर मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान एक टोयटा गाड़ी नं. डी.एल. 10 सी. ई. 6732 जिसपर राष्ट्रपति के कार्यक्रम का पास लगा हुआ था वह घुस आई। गाड़ी में 30 तारीख को शहर आए राष्ट्रपति के कार्यक्रम का पास लगा हुआ था। हलांकि जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली ट्रफिक पुलिस ने उस गाड़ी को तुरन्त अपने कब्जे में ले लिया और उसे पुलिस लाइन भेज दिया।
