निशंक न्यूज/चित्रकूट। जिले में मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर सतना व मानिकपुर के बीच चितहरा मझगवां के जंगलों से सटे रेलवे ट्रैक पर अब बाघिन की चहलकदमी को लेकर वन विभाग ने रेलवे को सतर्क किया है। मंगलवार को वन विभाग मझगवां ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी है कि मानिकपुर सतना रेल खंड के खुटहा, चितहरा, मझगवां व टिकरिया के आसपास ट्रैक पर बाघिन के घूमने की सूचना है। रेल प्रशासन ने बुधवार को चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुंडी व मानिकपुर को पत्र जारी कर संबंधित क्षेत्रों में ट्रेनों को धीमी रफ्तार में गुजारने के निर्देश कंट्रोलर और चालकों को दिए हैं। रानीपुर वन्य जीव प्रतिपालक जीडी मिश्रा ने बताया मध्यप्रदेश के मझगवां रेंज से रानीपुर वन्य जीव विहार में बाघिन के आने को लेकर पदचिह्न मिले हैं। आसपास गांवों के ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बाघ की चहलकदमी के चिह्न भी मिल चुके हैं। संभवतः बाघिन गर्भवती भी हो सकती है। इसका पता लगाया जा रहा है।