महेश
कानपुर । नौबस्ता में ससुराल वालों ने महिला पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना नौबस्ता निवासी बिट्टन उर्फ विभा मिश्रा के ससुरालियों ने बीते 29 दिसंबर को विभा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। महिला के मासूम दो बेटे एक बेटी है। आवाज विकास हंस पुरम कॉलोनी निवासी विभा सिंह के अध्यापक भाई संदीप ने बताया कि बहन की 11 वर्ष पूर्व शादी खाडेपुर निवासी शिवाकांत से हुई थी। शुरू से ही बहन विभा सिंह को ससुराली जन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। इलाज के दौरान बहन ने बताया कि उसकी सास गंगा देवी उसके पति शिवाकांत देवर राजन और रजोल ने मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया है। वही मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एक महीना होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की आला अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।