मासूम से दुष्कर्म का आरोपी आखिर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे……

0
383

निशंक न्यूज़ ब्यूरो
वो दुष्कर्मी के साथ साथ एक मासूम का हत्यारा था और उसकी इसी सनक को देखते हुए इस वहशी दरिंदे के ऊपर जिले की पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। हालांकि उसको खुद के पुलिस के जाल से निकल भागने का यकीन था लेकिन पुलिस की सटीक घेरे बंदी ने आखिरकार उसको उसके किये की सजा दे ही दी। मामला है इटावा जनपद के जसवंत नगर क्षेत्र का।जसवंतनगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ नेशनल हाईवे नंबर दो पर शुक्रवार की सुबह घेराबंदी करके दुष्कर्म और हत्या में आरोपित कुरसेना गांव के पास 25 वर्षीय युवक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मासूम के इस हत्यारोपी ने पुलिस को पहले चकमा देने का खूब प्रयाश किया जब पुलिस ने उसकी गोलियों का जवाब गोली से दिया तो उसकी हिम्मत टूट गयी। पुलिस की गोली उसके दायें पैर में आर-पार हो गई। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चंद रोज पहले 9 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या में आरोपित हुए रिश्ते में मामा सचिन कुमार जाटव निवासी घटिया अजमत अली नौरंगाबाद बाइक से नेशनल हाईवे पर जा रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र यादव व जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा उसकी घेराबंदी की गई। मुठभेड़ में सचिन घायल हो गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि सचिन आवारा किस्म का युवक है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उसने 8 नवंबर को जसवंतनगर के धरवार गांव में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर शव को शौचालय में घुसेड़ दिया था। यह मामला एक शादी समारोह के दौरान हुआ था। सचिन धरवार गांव में अपने बहनोई के यहां गया था, तभी उसने घटना को अंजाम दिया। तबसे पुलिस को इसकी तलाश थी।