विकास बाजपेयी
घाटमपुर थानाक्षेत्र में साड़ चौकी क्षेत्र में एक आठ साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना लिया गया ! पूरे देश में बच्चियों को बचाने के लिए अभियान चल रहा है लेकिन वाह रे कानपुर की पुलिस जो इस घटना को भी छुपाने के प्रयास में लगी हुए हैं !निशंक न्यूज़ के पास बच्ची की बात भी हैं और उसकी माँ के भी बयान है लेकिन साड़ चौकी की पुलिस या घाटमपुर थाने की अब तक न तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं और ना ही अफसरों तक इस मामले को लाने का प्रयास किया हैं !