मालगाड़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

0
313

निश्ंक न्यूज़।

कानपुर। कल्याणपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल पर घटना की जानकारी परिजनों को दी । वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिठूर निवासी भाई उत्तम शुक्ला प्राइवेट कर्मचारी हैं। उत्तम शुक्ला ने बताया कि भाई तरुण शुक्ला (50) पुरोहित थे। परिवार में पत्नी बबली बेटा करण व बेटी काजल है। भाई तरुण बिल्हौर तहसील किसी काम से जा रहे थे। कल्याणपुर स्टेशन जाकर भाई ने बिल्हौर की टिकट ली। टिकट लेकर वह ट्रेन में बैठे थे। तभी पेशाब करने के लिए वह रेलवे लाइन पार कर रहे थे। उस वक्त वह सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।