मारपीट में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

0
239

इटावा | इटावा में एक सनसनी खेज मामला सामने आया जहां मामूली बात पर दबंगों ने किशोर को लात घूसों से जमकर पीटा जिसके चलते किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और बुधवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थाना फ्रेंस कॉलोनी गांव जुगरामऊ इटावा निवासी रामप्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र निखिल उर्फ दीपक को परिवारिक पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इतनी बेरहमी से पीटा कि युवक के पेट में अंदरुनी ब्लीडिंग होने लगी। पेशाब के रास्ते से ब्लड आने के कारण किडनी डैमेज हो गई जिससे युवक की कल इलाज के दौरान मौत हो गई। मजदूर पिता रामप्रसाद ने बताया कि पड़ोसी छोटेलाल अपनी पुत्री पूती की शादी 1 साल पहले जीतू के की थी। शादी के पहले पुती बीमार रहती थी जिसे छुपा कर पुती की शादी पड़ोसी गांव के युवक जीतू से की थी। शादी के बाद पुती अच्छा बीमार रहने लगी ससुराल आए पति जीतू ने निखिल से जीतू के बीमारी के बारे में पूछा तो निखिल ने बीमार रहने की बात बताई। इसके बाद जीतू ने अपने ससुर से शादी से पहले पुती के बीमारी की बात छुपाने को लेकर कहासुनी हुई। जिससे तिल मिलाए छोटेलाल, अरुण हरिशंकर और उनके साथियों ने निखिल पर हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक की मां सुमन ने थाने जाकर शिकायत की तो पुलिस ने पिता-पुत्र पर ही शांति भंग की कार्रवाई कर दी। झगड़े के 1 दिन बाद निखिल के पेशाब के रास्ते से ब्लड आने लगा हालत गंभीर होते देख परिजन उसे हैलट अस्पताल ले गए वहां से उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई।