मातहतों की हरकतों से नाराज़ कप्तान ने चलाया चाबुक…

0
838

निशंक न्यूज़ ब्यूरो
शनिवार को चलने वाले समाधान दिवस के मौके पर मौजूद कानपुर के पुलिस कप्तान अनंत देव ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को थाने से हटा कर पुलिस लाइन में भेजने का निर्देश दिया है। इसमे वो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिनके विषय मे आमजनता से अभद्रता करने का आरोप भी पीड़ित लोगों ने लगाया है।
जमीन विवाद के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप झेल रहे चेकेरी के जाजमऊ चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह और एक महिला कांस्टेबल खुशबू को कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने लाइन भेज दिया। सूत्रों का कहना है कि जाजमऊ क्षेत्र की एक जमीन के विवाद में चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह का नकारात्मक रोल रहा जिसका विवाद समय से निपटारा न होने के कारण गंभीर रूप भी ले सकता था। वहीं कॉन्स्टेबल खुशबू के मामले में भी पुलिस कप्तान को शिकायत की गई थी जिसपर कार्यवाही करते हुए उनको भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
एक शादीशुदा लड़की से लगातार छेड़छाड़ और पीड़ित महिला द्वारा बार बार थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही न करना चेकेरी पुलिस को भारी पड़ा। एस एस पी अनंत देव के सामने जब पीड़ित महिला ने आप बीती बताई तो पुलिस कप्तान नाराज हो गए। महिला का कहना है कि कार्यवाही तो दूर चेकेरी कार्यालय में तैनात सिपाहियों ने उसके साथ अभद्रता और थाने से भाग जाने को कहा जिसपर नाराज एस एस पी अनंत देव ने हेड कॉन्स्टेबल शाहिद अंसारी और शिव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया।