महिला को डरा कर लूटे जेवर

0
774
पीड़ित महिला

मनोज यादव

निशंक न्यूज/कानपुर। पुलिस चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन अपराधियों में उनके नाम का तनिक भी भय नजर नहीं आता। ऐसी ही एक घटना को आज दो टप्पेबाजों ने आर्यनगर में अंजाम दिया गया। एक महिला को चेकिंग के नाम पर डरा कर उससे जेवर लूट लिए।

शहर में सक्रिय टप्पेबाजों ने आज आर्यनगर में एक बुजुर्ग महिला को भय दिखाकर जेवरात लूट लिये। महिला सब्जी खरीदने के लिए घर आर्यनगर सब्जीमंडी गयी थी तभी रास्ते में रास्ते मे मिले दो टप्पेवाजो ने पुलिस चेकिंग का खौफ दिखाकर बुजुर्ग महिला से सोने के कड़े उतरवा लिए और उसके बदले में नकली कड़े देकर रफूचक्कर हो गये।

इसके बाद महिला की सूचना पर एसपी पश्चिमी के साथ कोहना पुलिस पहुंची महिला से पूछताछ कर टप्पेबाजों का सुराग लगाने में जुट गयी। हलांकि बताया जा रहा है कि टप्पेबाजी की घटना वहां के किसी सीसीटीवी में कैद हो गयी है जिसके फुटेज पुलिस खंगाल रही है।