निशंक न्यूज/बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय विवाहिता की गुरुवार देर रात किसी ने घर में घुसकर सिर कुचलकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह जब उसकी दुधमुंही बच्ची रोई तो बगल में रह रहे स्वजनों को घटना की जानकारी हो सकी। स्वजन घर के अंदर गए तो विवाहिता का शव बरामद में जमीन पर लहूलुहान पड़ा मिला। थाना प्रभारी ने घटनास्थल की जायजा लिया। इसमें शव के नजदीक रखी खुरपी व लकड़ी के पट्टे में खून लगा मिला। जमीन में कई जगह खून बिखरा होने के साथ सिर में गंभीर चोटें मिलीं। मृतका के ससुर महेश ने पुलिस को बताया कि वह और सास खुरहंड में रहकर चाय-नाश्ते का होटल चलाते हैं। मृतका पति एक माह पहले दिल्ली कमाने गया है। घर में बहू अकेली थी। शव की स्थिति देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका लग रही है। इस संबंध में सीओ कुलदीप सिंह का कहना है कि दुष्कर्म हुआ है कि नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अभी तक घर के जेवर व नकदी ले जाने का मामला सामने नहीं आया है। हर बिंदु को नजर में रखकर मामले की जांच की जा रही है।