महेश सोनकर
निशंक न्यूज़/कानपुर। बुधवार देर रात महाराजपुर थाना के रूमा निवासी राजगीर अहमद अली की 26 वर्षीय पत्नी जन्नतुन ने पंखे से दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने पति से पूछताछ करने के लिए उसे थाने में बैठा लिया। अहमद अली के पिता हरीश शाह ने फांसी लगाने की वजह घरेलू विवाद बताया। हरीश शाह के मुताबिक तीन बेटों तकदीर अली, रज्जब अली और सबसे छोटे बेटे अहमद अली पड़ोस में ही अपने-अपने मकानों में रहते हैं। तकदीर अली की बेटी सानिया जिसे अहमद अली ने 4 वर्ष पहले गोद लिया था। उसी बेटी को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ करता था। बाद में खुद की बेटी सना पैदा हुई। मृतिका जन्नतुन का कहना था कि गोद ली हुई सानिया को वापस उनके पिता तकदीर अली को दे दें। पति के तैयार न होने पर बुधवार मृतिका जन्नतुन ने अपने मायके फतेहपुर से पिता लल्लू को बुलाकर अपनी बेटी सना को भेज दिया। इसके बाद दोनों में विवाद चलता रहा और देर रात जन्नतुन ने फांसी लगा ली।