महापंचायतः हमीरपुर में राकेश टिकैत को दिखाए काले झंडे

0
130

बांदा में बोले- मंद नहीं होगा आंदोलन

निशंक न्यूज

हमीरपुर। मौदहा में प्रस्तावित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आने पर सड़क पर लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया। इससे पहले बांदा में कुछ देर रुकने पर उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन मंद नहीं होगा, इसको लेकर और सक्रियता बढ़ाई जाएगी। सरकार को किसानों की बदहाली पर झुकना ही पड़ेगा। इसी के तहत पूरे देश में किसानों को एकजुट किया जा रहा है।

हमीरपुर के मौदहा कस्बे में प्रशासन की अनुमति के बाद कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, यहां सुबह से किसानों के आने का सिलसिला जारी रहा। सुबह से किसान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का इंतजार करते रहे। मौदहा आते समय राकेश टिकैत मौदहा में ठहरे और किसानों से पूरे जोश के साथ मुलाकात की। यहां सिविल लाइन्स स्थित एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार किसके दबाव में किसानों के साथ ऐसा रवैया अपना रही है, वह खुद नहीं समझ पा रहे हैं। यह किसानों का देश है, उनकी सुनी जानी चाहिए। आने वाले समय में अन्नदाता इसका जवाब खुद देंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन भी मौजूद रहे। इसके बाद काफिले के साथ हमीरपुर के मौदहा के लिए रवाना हो गए।

बांदा से कबरई होकर मौदहा कस्बे पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को बड़ा चौराहा के पास मौदहा के भाजपा नगर उपाध्यक्ष बसंत सोनी काला झंडा दिखाते हुए गाड़ी के सामने आ गए। इसपर टिकैत समर्थकों ने उन्हें पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भीड़ से बाहर निकालने के बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है। नगर उपाध्यक्ष ने किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

हमीरपुर में राकेश टिकैत के काफिले के प्रवेश के बाद मंडी तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने करीब 15 मिनट तक हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम स्थल में पहुंचते ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत का फूल मालाओं से स्वागत किया।

किसान महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई है। महापंचायत का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु मंडी परिसर समेत नगर के प्रमुख स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर रखा है। पुलिस प्रशाशन द्वारा लिखित रूप से जानकारी दी गई है कि बिना अनुमति के कार्यक्रम नही हो रहा है। राकेश टिकैत को सुनने के लिए रात से मौदहा मंडी स्थल आने लगे थे। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह का कहना है कि पंचायत में हजारों किसान आएंगे।