भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की पारी खेली और भारत ने 343 रनों की पारी हासिल की है
प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़
भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के धमाकेदार दोहरे
शतक की मदद से भारत ने
बांग्लादेश के
खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 493 रन बनाकर मैच पर अपना
मजबूत शिकंजा कस दिया.
अग्रवाल ने 329 गेंदों पर 243 रन की बड़ी और आकर्षक पारी खेली जिसमें 28 चौके
और आठ छक्के शामिल हैं. उन्होंने अंजिक्य रहाणे (86)
के साथ चौथे विकेट के लिये 190 रन की
बड़ी साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (54) के साथ दूसरे विकेट के लिये 91 और रविंद्र जडेजा (नाबाद 60) के साथ पांचवें विकेट के लिये 123 रन
जोड़े. कप्तान विराट कोहली हालांकि
नाकाम रहे और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे.
भारत ने 343 रनों
की लीड हासिल की है
भारत ने इस तरह से बांग्लादेश पर 343 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में
150 रन पर सिमट गयी थी.
अग्रवाल ने मेहदी हसन मिराज पर लांग आन पर छक्का जड़कर दिलकश अंदाज में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक इस साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में लगाया था. वह भारत की तरफ से दो या इससे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले 12वें बल्लेबाज बन गये हैं.
मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार दोहरा शतक

अपना आठवां टेस्ट मैच खेल रहा यह 28 वर्षीय सलामी बल्लेबाज छक्के से दोहरा शतक पूरा करने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर है. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. अग्रवाल ने ताईजुल इस्लाम पर छक्का लगाकर अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (215) पार किया तथा इसके बाद और मेहदी की गेंद भी छह रन के लिये भेजी. उन्होंने अपने आठ में से पांच छक्के मेहदी पर लगाये जिन्होंने आखिर में उनकी पारी का अंत भी किया.
इस ऑफ स्पिनर पर पांचवां छक्का जड़ने के बाद अग्रवाल ने अगली गेंद को भी स्वीप करके लंबा शाट खेला लेकिन इस बार डीप मिडविकेट पर अबु जायेद के रूप में क्षेत्ररक्षक मौजूद था जिन्होंने उसे कैच में बदल दिया. अग्रवाल इस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ किसी भारतीय के सर्वोच्च स्कोर का सचिन तेंदुलकर (नाबाद 248) का रिकार्ड तोड़ने से चूक गये.
रवींद्र जडेजा और यादव ने संभाली पारी
इसके बाद जडेजा ने जिम्मेदारी संभाली तथा अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

उमेश यादव ने लंबे शाट खेलने में फिर से अपनी महारत दिखायी. वह दस गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें तीन छक्के शामिल हैं. जडेजा ने अब छह चौके और दो छक्के लगाये हैं. बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज अबु जायेद (108 रन देकर चार) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि मेहदी (125 पर एक) और तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (115 पर एक) ने एक . एक विकेट लिया.
बांग्लादेश केवल चार गेंदबाजों के साथ खेल रहा था जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. उसके गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाये जबकि कामचलाऊ स्पिनर महमुदुल्लाह को 104वें ओवर में गेंद सौंपी गयी जिससे मोमिनुल हक की अनुभवहीनता भी उजागर हुई
जिस पिच पर बांग्लादेश के बल्लेबाज पहले दिन जूझते रहे उस पर अग्रवाल ने मनमाफिक शॉट लगाये. लंच के बाद उनका ताइजुल पर लगाया गया छक्का दर्शनीय था जबकि उन्होंने मेहदी हसन मिराज को विशेष निशाने पर रखा और उन पर चार छक्के लगाये.
अबु जायेद ने अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाया
वेस्टइंडीज दौरे से ही अच्छी फॉर्म में चल रहे रहाणे ने भी अपना 21वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इसके बीच उन्होंने 62वें टेस्ट मैच में 4000 रन भी पूरे किये!

वह चाय के विश्राम के तुरंत बाद जायेद की गेंद पर डीप प्वाइंट पर खड़े ताइजुल को कैच दे बैठे. उनकी 172 गेंद की पारी में नौ चौके शामिल हैं.
सुबह हालांकि कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिये स्टेडियम में पहुंचे लगभग 10,000 दर्शकों से भी ज्यादा लोगो को हालांकि निराशा हाथ लगी. बांग्लादेश की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अबु जायेद (58 रन देकर तीन विकेट) ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया.
पारी के शुरू में जायेद ने ऑफ कटर की और जब एलबीडब्ल्यू की उनकी अपील ठुकरा दी गयी तो डीआरएस का सहारा लिया. तीसरे अंपायर ने भारतीय कप्तान को आउट करार दिया. कोहली शून्य पर पवेलियन लौट गये . इसको विराट कोहली का बुरा टाइम भी बोल सकते है और दर्शक का भी फिर भी भारत अभी भी 343 रनो की बढ़त हासिल है!