मनोविज्ञान विभाग ने छह दिवसीय टेली काउंसलिंग सत्र का किया शुभारंभ

0
300

किदवई नगर महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

निशंक न्यूज।

कानपुर। किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा छह दिवसीय टेली काउंसलिंग सत्र प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर बी आर अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्राएं अनेकों प्रकार की चिंता निराशा, दबाव, तनाव, चिन्ता, नीद कि कमी,भूख न लगना आदि समस्याओं का सामना करती हैं। और  पारिवारिक,व्यक्तिगत कैरियर, संबंधी समस्याओं के संबंध में उन्हें परामर्श की आवश्यकता होती है। महाविद्यालय छात्राओं को यह अवसर प्रदान कर रहा है वह महाविद्यालय में ही टेलीफोन के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर सकती हैं छात्राएं फोन द्वारा अपनी समस्याएं काउंसलर को बता कर फोन पर ही अपनी समस्या को हल कर सकती है काउंसलिंग में महाविद्यालय कि बीए एमए,बीएड,कि 50 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। केंद्र की प्रभारी डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राएं कैरियर संबंधी व्यक्तिगत  पारिवारिक घरेलू हिंसा विवाह पूर्व परामर्श भी प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ नीता मिश्रा, डॉ आभा सक्सैना, डॉ शोभना द्विवेदी, डॉ ममता मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित  रहे।