मनचले शोहदे को महिला सिपाही ने जूते से पीटा

0
307

कॉलेज के पास गश्त कर रही थी एंटी रोमियो स्क्वॉयड 

निशंक न्यूज/कानपुर। मंगलवार को बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के पास छात्राओं पर फब्तियां कस रहे एक मनचले को एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने पकड़ लिया। महिला सिपाही ने मनचले की लात-घूंसों फिर जूते से जमकर पिटाई की। आरोपी पर धारा 294 के तहत कार्रवाई हुई है। 

कानपुर के बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के आसपास इन दिनों मनचलों का आतंक है। इस संबंध में छात्राएं पुलिस से शिकायत कर चुकी हैं। मंगलवार को पुलिस कॉलेजों के इर्द-गिर्द सक्रिय थी। कस्बे का ही रहने वाला अरविंद वहां से निकल रहीं छात्राओं पर अभद्र कमेंट कर रहा था। यह देख वहां पहले से मौजूद एंटी रोमियो टीम ने अरविंद को दबोच लिया। कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने छात्राओं के सामने ही उसे सबक सिखाया। आरोपी से छात्राओं के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाया।

बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक शोहदे को थाने लाया गया है। शोहदे पर धारा 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।