
पूरी रात झपकी भी न ले पाई पुलिस
बुधवार की काली रात में दो हादसों में गई पांच की जान
चालकों की झपकी आने से आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए दो सड़क हादसे
घायलों की जान व यात्रियों का सामान बचाने को दौड़ती रही तिर्वा पुलिस
अरशद खान
निशंक न्यूज
कन्नौज बुधवार की रात कन्नौज जनपद की पुलिस के लिये काली रात हो गई। यहां पहले बस चालक फिर कार चालक को आई झपकी ने पांच लोगों की जान ले ली। दोनों घटनाओं के कारण पूरी रात तिर्वा थाने की पुलिस झपकी तक नहीं ले सकी। मरने वालों में बस सवार चार लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी। कार के दर्घटना होने में मृत युवक की पहचान मालवीय नगर दिल्ली में रहने वाले समीर कुमार सिह के रूप में की गई है। एक्सप्रेस-वे पर हुए इन दोनों हादसों में करीब पचास लोग घायल हुए। इनमें कुछ को कानपुर तो कुछ को लखनऊ में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। पहले रात करीब 10 बजे फिर सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुए इन दोनों हादसों में घायल लोगों को बचाने तथा इनके सामान को सुरक्षित करने के लिये बुधवार की पूरी रात तिर्वा थाने की पुलिस के साथ ही अधिकारी भी जागते रहेय़। रात में हुए हादसे की जानकारी पर तो डीएम तथा एसपी भी मौके पर पहुंचे सुबह भी हादसे की जानकारी होते ही दोनों अधिकारी थाना पुलिस के संपर्क में आ गये ताकि घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की रात पहला हादसा रात करीब सवा दस बजे हुआ जब एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हुआ यह कि रात करीब सवा दस बजे जयपुर से बिहार टूरिस्ट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जा रही थी। इस बस में करीब सत्तर यात्री सवार थे जो तीर्थ यात्रा पर निकलने की बात कहकर घर से निकले थे। बस में सवार यात्री अलग-अलग स्थान के रहने वाले थे। बस चालक को बार-बार झपकी आ रही थी लेकिन वह जल्द लखनऊ पहुंचने की चाह में गाड़ी रोंक नहीं रहा था। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास बस चालक को एक बार फिर झपकी लगी और तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस का एक टायर फट गया और बस डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सप्रेस-वे पर ही पलट गई। जिससे बस पर सवार चार यात्रियों की मौत हो गई और पचास से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं इनमें एक दर्जन से ज्यादा की हालत गंभीर होने के कारण इन्हे बेहतर उपचार के लिये कानपुर तथा लखनऊ भेजा गया।
चालक की जिद बनी हादसे का कारण
पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो बस के चालक को पहले ही झपकी आई तो यात्रियों ने किसी ढाबे पर बस रोंकने को कहा लेकिन चालक इस जिद पर अड़ा था कि लखनऊ के पास उसके करीबी का बेहतर ढाबा है वहीं चलकर बस रोंकी जाएगी। इस जिद में उसने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी ताकि वह जल्द लखनऊ के करीब पहुंच सके इस जल्दबाजी में ही बस अनियंत्रित हो गई जो हादसे का कारण बनी।
कार भी डिवाइडर से टकराकर ही पलटी
दूसरा सड़क हादसा भी एक्सप्रेस- वे पर ही हुआ वह भी तिर्वा थानाक्षेत्र में ही। रात के हादसे के बाद पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद आराम से बैठ भी नहीं पाई थी कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे दूसरा हादसा हो गया जिसमें कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और एक युवक की मौत हो गयी।
इस हादसे के संबंध में बताया गया है कि नई दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में रहने वाले उदयवीर सिंह के का बेटा समीर कुमार अपनी पत्नी नेहा सिंह और मोहित कुमार के साथ फैजाबाद जा रहा था। कार करीब 30 वर्षीय समीर चला रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अचानक समीर को झपकी आई जिससे उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने की जानकारी मिलते ही तिर्वा थाना प्रभारी टीपी वर्मा तुरंत ही मौके पर पहुंचे जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती कार चला रहे समीर की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी नेहा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने बताया कि झपकी आने के कारण चालक का कार से नियंत्रण खो गया जिससे यह हादसा होने की बात सामने आ रही है। समीर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
घायलों का सामान सुरक्षित करना भी बना समस्या
एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद अक्सर यात्रियों का सामान गायब होने की जानकारी मिलने के कारण पुलिस ने इस हादसे के बाद यात्रियों का सामान सुरक्षित कराने पर भी जोर दिया। बस पर करीब 70 यात्री थे इस कारण इन सभी के सामान को सुरक्षित करना भी पुलिस के लिये समस्या थी लेकिन पुलिस ने इसका इंतजाम कर लिया। थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर जाते ही बस को चारो तरफ से घिरवा दिया ताकि कोई ग्रामीण मदद के नाम पर यात्रियों के पास न पहुंच सके। बस के आसपास खड़े पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को बस के आसपास फटकने तक नहीं दिया। इससे पहले अक्सर हादसा होने पर पुलिस बाद में और ग्रामीण पहले पहुंच जाते थे आरोप पुलिस पर लगते थे कि पुलिस ने यात्रियों का सामान गायब कर दिया। थाना प्रभारी टीपी वर्मा ने बताया कि यात्रियों का सामान कोतवाली में रखवा दिया गया है। यात्रियों के पहचान करने पर सामान उन्हें सौंप दिया जाएगा।