बाँदा
मण्डलायुक्त ने कहा जल्द दूर होगी पानी की समस्या
नए कमिश्नर को बाहर से निखी जाती मिलीं दवा
मरीजो से मिलकर अस्पताल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की
अनंत दीक्षित
चित्रकूट धाम मण्डल की कमान संभालने के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मण्डलायुक्त गौरव दयाल को बाहर से दवाईयां लिखे जाने की जानकारी मिली। इस बात पर नाराजगी जताने के साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर मे जल्द ही पानी की समस्या दूर कराई जाएगी।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल जब अस्पताल पहुंचे तो यहां सीएमओ और सीएमएस दोनों ही मौके पर मिले। इसके अलावा अस्पताल परिसर में साफ सफाई से मण्डलायुक्त सन्तुष्ट दिखे। पानी की समस्या से 300 बेड के अस्पताल के चालू न होने को लेकर मण्डलायुक्त ने शासन को पत्र लिखकर जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की बात कही। साथ ही दो तीन कमियों के मिलने की भी बात कही। मण्डलायुक्त ने बताया कि कमियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। इसके अलावा बाहर से आ रही दवाइयों को लेकर भी मण्डलायुक्त सख्त दिखे।