मकर संक्रांति सुबह लाई कोहरा संग बूंदाबांदी

0
227

सुजीत सिंह

कानपुर । कोहरे की चादर ओढ़े और बूंदाबांदी लेकर बुधवार की सुबह आई। मकर संक्रांति की सुबह बेहद सर्द रहने से लोगों की कंपकपी छूटती रही। आसमान में बादली के बीच सूरज दुबका रहा, वहीं घरों से भी लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सीएसए के मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना जताई है।

बारिश के बाद गिरते तापमान ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को दोपहर में धूप निकलने से कुछ राहत मिली थी लेकिन बुधवार सुबह से मौसम ने फिर पलटा मार दिया। कोहरे के कारण शहरवासियों को सुबह सूर्यदेवता के दर्शन नहीं हुए। वहीं नवाबगंज, कल्याणपुर, विष्णुपुरी, रावतपुर समेत शहर के अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी व शीतलहर ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा बढऩे के साथ बदली भी छाई रहेगी।

दिन के समय सर्दी बढ़ेगी, जबकि रात में भी सर्द हवा चलेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नौशाद खान ने बताया कि पश्चिमी विक्षोप के शहर में बूंदाबांदी हो रही है। अभी तीन दिन तक बदली व कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इस महीने के अंत तक तापमान सामान्य व उससे ऊपर होना शुरू हो जाएगा। गेहूं, चना, मटर व मसूर के लिए बारिश लाभदायक है। इन स्थितियों में फसलों को पानी की जरूरत है, हल्की बूंदाबांदी से उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा।