मंदिर का निरीक्षण कर डीएम ने लोगों को इस तरह किया स्वक्षता के प्रति जागरुक

0
274

वेद गुप्ता

कानपुर नगर। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कुष्मांडा देवी मंदिर घाटमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभियान चलाकर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए ।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह बैठने की व्यवस्था कराई जाए तथा यहां बने रैन बसेरे को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु को जागरूक कराने के लिए प्रतिबंधित पॉलिथीन तथा थर्माकोल का प्रयोग ना करें के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाकर उन्हें जागरूक किया जाये कि मंदिर परिसर को साफ रखने की जिम्मेदारी सभी की है ।उन्होंने ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष अभियान चलाकर परिसर की सफाई कराने के लिए निर्देशित किया और यहां लगे सफाई कर्मी समय से आए और प्रतिदिन सफाई करे यह सुनिश्चित किया जाये ।