निशंक न्यूज
प्रदेश में भूख से गायों की मौत का मामला फिर से एक बार सामने आया है। फर्रुखाबाद के कमालगंज में आज 7 गायों की भूख से मौत हो गयी जबकि कई गाय बीमार के कारण मौत के मुहाने पर खड़ी हैं।
बताते चलें कि कमालगंज के सिधौली गौशाला का में भूख की वजह से 7 गायों की मौत हो गयी है, जबकि कई गाय बीमार हैं। गायों की मौत पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने चारा ना मिलने की वजह जबताई है। वहीं शासन प्रशासन के लिए गायों की मौत चिंतित का विषय बनी है। वहीं कुछ अधिकारी गायों की मौत को दबाने में लगे हुए हैं।