भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मरीज, संक्रमित 150 के पार

0
147

कानपुर। भारत सहित पूरी दुनिया ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के खौफ में है। भारत में इसके फैलाव में तेजी देखी जा रही है। भारत में ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले अब दोगुनी गति से बढ़ने लगे हैं, हर तीन दिन में संक्रमितों की संख्या डबल हो रही है। रविवार को भारत में सं​क्रमितों की संख्या 150 के पार चली गई है। इसमें सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र की है। यहां रविवार को 6 नए मामले सामने आने के बाद सं​क्रमितों की संख्या 54 हो गई है। उधर दिल्ली में भी कोरोना (Omicron Variant) के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। यह भी ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। बता दें कि ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के साथ साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हो रही है।

केंद्र और राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 150 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 20, गुजरात में 15, केरल में 11, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन से संक्रमित 1-1 मरीज मिले हैं।