भारत की परंपरा रही है जो शरण में आए उनकी रक्षा करना – सीएम योगी

0
420

सीएए का विरोध करने के पीछे की मंशा आईएसआई एजेंटों की देश में इंट्री कराने की है

निशंक न्यूज।

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी सीएसए कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने जीरो बजट खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि हर कमिश्नरी पर लैब बनेगी, जिसमें गो आधारित खेती से पैदा फसलों का सर्टिफिकेशन होगा। गंगा किनारे के गांवों में कृषि मेला लगाया जाएगा।

सीएसए के बाद सीएम नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रांतियां दूर करने के लिए किदवई नगर में भाजपा की जनसभा में शामिल होने पहुंचे। यहां सीएए की समर्थन रैली में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की परंपरा रही है जो शरण में आए उनकी रक्षा करना। जिन अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है सीएए उनके लिए कानून है जो विरोध कर रहे हैं उनके लिए हिन्दू, ईसाई, सिख, महत्वपूर्ण नहीं हैं।

सीएम बोले कि सीएए का विरोध करने के पीछे की मंशा आईएसआई एजेंटों की देश में इंट्री कराने की है। सीएए के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठ रहीं हैं और आदमी घर में सो रहा है। लोकतंत्र में धरना व प्रदर्शन का मतलब शांति से हक के लिए बात रखना है, लेकिन कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो उसकी वसूली होगी। साथ ही कहा कि यूपी की धरती पर कश्मीर वाले आजादी के नारे लगाएंगे तो उनपर देशद्रोह का केस लगेगा।

आज विपक्ष दुश्मनों की भाषा बोल रहा है। जब पीएम ने कह दिया है कि सीएए का एनआरसी से संबंध नहीं है फिर भी लोग अपनी महिलाओं व बच्चों को आगे भेज रहे हैं। जैसे उनके बस में कुछ करने को नहीं है।

अब हमें मौन नहीं रहना है। महाभारत में द्रोपदी के चीर हरण का जिक्र करते हुए कहा कि अपराध में हर सहयोगी भी दोषी होता है। हमें अब मोदीजी के अभियान में युद्ध स्तर से लगना है।