भाभी जी के घर में आज फैलेगा रायता

0
1188

भाभी जी के घर में आज फैलेगा रायता

कनपुरिया अन्नू दिखेंगे ठेठ कनपुरिया अंदाज में

तीन दिन तक ठहाके लगवाएंगे अन्नू अवस्थी

निशंक न्यूज

सुजीत सिंह

एंड टीवी पर आने वाले लोकप्रिय हो चुके हंसी से लवरेज धारावाहिक भाभी जी घर पर है में आज से हंसी का रायता फैलेगा। अगले तीन दिन तक नाम से साथ ही भाषा के तौर पर भी कानपुर की सोंधी खुशबू मिलेगी। यह सब संभव होगा कानपुर के लाल अन्नू अवस्थी के चलते। ठेठ कनपुरिया अंदाज के कारण पूरे देश में कानपुर में धाक जमाने वाले अन्नू अवस्थी इस सीरियल में तीन दिन तक कानपुर का रायता फैलाएंगे। कानपुर के लोगों में भी वह सीन देखने की लालसा है जिसमें वह अपने बीच के अन्नू अवस्थी को ठहाके का रायता फैलाते देखेंगे। इसके लिये कानपुर में बाकायदा अभियान चलाया जा रहा है लोगों को बताया जा रहा है कि आज से तीन दिन तक वह इस सीरियल को जरूर देखें क्योंकि इसके माध्यम से छोटे पर्दे पर कानपुर की धमक देखने को मिलेगी। वैसे तो पहले भी छोटे पर्दे के साथ ही सिने जगत में उपनी धूम मचा चुके हैं लेकिन अन्नू का अंदाज कुछ अलग है वह कनपुरिया बोल- बचन के अपने अंदाज के चलते लोगों को ठहाके लगवाएंगे।

सकौड़ा,भकौसा की भी होगी चर्चा

भाभी जी घर पर हैं के इस सीरियल में अभी तक कानपुर के मोहल्लों की चर्चा होती थी कोई कहता था झकरकटी तक घूम लें तो कोई नवाबगंज, चौक मूलगंज सहित अन्य मोहल्लों की लेकिन अपने अन्नू भईय्या आएंगे तो कानपुर की कुछ खास बाते भी होंगी। माना जा रहा कि कानपुर सकौड़े तथा भकोसा जैसे खाने की वस्तुओं की भी अन्नू अपनी बातचीत में चर्चा कर लोगों को बताएंगे कि कानपुर की यह खाने की चीजे कैसे लोगों को लुभाती हैं और लोग इनका स्वाद पाने के लिये कैसे लालालित रहते हैं।

अड्डेबाजी भी दिखेगी

अगले तीन दिनों में अन्नू अवस्थी भाभी जी के घर पर रहकर कानपुर की अड्डेबाजी संस्कृति की भी चर्चा करेंगे और यह लोगों को यह बताने का प्रयास करेंगे कि संयुक्त परिवार में रहने के क्या फायदे हैं और कैसे परिवार को एकजुट रखा जा सकता है। 0=6�]�W�