भाजपा जिलाध्यक्ष पर घमासान, 42 मैदान में

0
242

प्रान्तीय परिषद के लिय़े 13 ने भरा पर्चा

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष तथा प्रांतीय परिषद के चुनाव में बयालिस अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए और तेरह व्यक्तियों ने प्रांतीय परिषद के लिए नामांकन भरा। जिसमें प्रमुख रूप से प्रमोद त्रिपाठी, मोहित पाण्डेय, रामलखन, दीपक सिंह, सुनील बजाज, अनिल दिक्षित, सरोज सिंह शोभा श्रीवास्तव आदि ने अपनी-अपनी दावेदारी संगठन के समक्ष पेश की। उम्मीदवारों ने अपने अपने पत्ते बैठाने के वोटरों के साथ लामबन्दी शुरू कर पद पर आसीन होने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है। पर रिजल्ट अट्ठाइस तारीख को संगठन के निर्णय पर आयेगा चुनाव संयोजक रचना जायसवाल और सह संयोजक अमरनाथ यादव के निगरानी में यह प्रक्रिया संपादित की जा रही है।